घटवाई

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

घटवाई ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ घाट+ वाई]

१. घाटवाला । घाट का कर लेनेवाला ।

२. बिना कर लिए या तलाशी लिए न जाने देनेवाला । रोकनेवाला । उ॰—आवन जान न पावत कोऊ तुम मग में घटवाई । सूरश्याम हमकी बिरमावत खीझत बगिनी माई ।—सूर (शब्द॰) ।

घटवाई ^२ संज्ञा स्त्री॰ वह कर या महसूल जो घाट का अधिकारी यात्रियों से घाट पर उतरने चढ़ने के बदले लेता है ।

घटवाई ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ घटवाना] कम करवाई । कम करवाने की क्रिया या पारिश्रमिक ।