घटस्थापन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

घटस्थापन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. किसी मंगल कार्य या पूजन आदि के समय, विशेषतः नवरात्र में, घड़े में जल भरकर रखना जो कल्याणाकारक समझा जाता है ।

२. नवरात्र का आरंभ या पहला दिन जिसमें घट की स्थापना होती है ।