घटिकाशतक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

घटिकाशतक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक घड़ी में सौ श्लोक बनानेवाला कवि ।

२. एक घड़ी में एक साथ सौ काम करनेवाला व्यक्ति । विशेष—बहुत से लोग ऐसी साधना करते है कि वे एक साथ शतरंज खेलते जाते, पद्य बनाते जाते तथा गणित करते जाते हैं और इस प्रकार एक घंटे भीतर सब काम पूरा उतार देते हैं ।