घनकोदण्ड

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

घनकोदंड संज्ञा पुं॰ [सं॰ घनकोदण्ड] इंद्रधनुष । मदाइन । उ॰— कुटिल कच भ्रुव तिलक रेखा शीशा शिखी शिखंड । मदन धनु मनो शर सँधाने देखि घनकोदंड ।—सूर (शब्द॰) । विशेष— मेघ और धनुषवाची शब्दों के संयोग से जो शब्द बनेगें, उनका यही अर्थ होगा ।