घबराहट

विक्षनरी से

हिन्दी

संज्ञा

  1. डर, दहशत, उद्वेग, भय

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

घबराहट संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ घबराना]

१. व्याकुलता अधीरता । उद्विग्नता । अशांति ।

२. किंकर्त्तव्यविमूढ़ता । ऐसी अवस्था जिसमें क्या कहना या करना चाहिए, यह न सूझ पड़े ।

३. हड़बड़ी । उतावली ।