चँसुर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चँसुर संज्ञा पुं॰ [सं॰ चन्द्रशूर] हालों या हालिम नाम का पौधा । विशेष—यह पौधा लगभग दो फुट ऊँचा होता है । इसके पत्ते पतले और कटावदार गुलदावदी के पत्तों के से होते हैं । पत्तों का लोग साग खाते हैं । पौधे के बीज को भी चँसुर कहते हैं ।