चटाई

विक्षनरी से

हिन्दी

संज्ञा

  1. फूस, सींक, पतली फटियों आदि का बिछावन

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

चटाई ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कट (= चटाई) वह बिछावन जो घास फूस , सींक ताड़ के पत्तों, बाँस की पतली फट्ठियों आदि का बनता है । तृण का डासना । साथरी ।

चटाई ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चाटना] चाटने की क्रिया ।