चपेट

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चपेट संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चपाना( = दबाना)]

१. रगड़ के साथ वह दबाब जो किसी भारी वस्तु के वेगपूर्वक चरने से पड़े । झोंका । रगड़ा । धक्का । आघात । घिस्सा । उ॰—चारिहु चरन की चपेट चपिट चापे चिपटिगो उचकि चारि आँगुल अचुल गो ।—तुलसी (शब्द॰) ।

२. झापड़ । थप्पड़ ।