सामग्री पर जाएँ

चामीकर

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चामीकर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सोना । स्वर्ण । उ॰—चारु चामीकर चंद चपला चमक चोखी, केलरि चटक कौन लेखे लेखिपति है ।—घनानंद, पृ॰ ५८ ।

२. स्वर्ण संबंधी ।