चिट्टा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चिट्टा ^१ वि॰ [सं॰ सित प्रा॰ चित] [वि॰ स्त्री॰ चिट्टी]

१. सफेद । धवल । श्वेत ।

२. गोरा । जैसे, गोरा चिट्टा ।

चिट्टा ^२ संज्ञा पुं॰ कुछ विशेष प्रकार की मछलियों के ऊपर का सीप के आकार का सफेद छिलका या पपड़ी । यह दुअन्नी से लेकर रुपए तक के बराबर होता है और इसमें रेशम के लिये माँड़ी तैयार की जाती है ।

चिट्टा ^३ संज्ञा पुं॰ [देश॰] रुपया ।—(दलाल) ।

चिट्टा ^४ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चिटकना] वह उत्तेजना जो किसी को कोई ऐसा काम करने के लिये दी जाय जिसमें उसकी हानि या हँसी हो । झुठा बढ़ावा । क्रि॰ प्र॰—देना । मुहा॰—चिट्टा देना, चिट्टा लड़ाना—झूठा बढ़ावा देना ।