चिनाई संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चिनना ] चिनने, चुनने या जोड़ाई करने का कार्य अथवा उस कार्य की मजदूरी ।
चिनाई दौड़ संज्ञा स्त्री॰ [छीननी + दौड़] जहाज की घूमाव फिराव की चाल । जहाज का चक्कर ।—(लश॰) ।