चुराना
दिखावट
यह लेख एकाकी है, क्योंकि इससे बहुत कम अथवा शून्य लेख जुड़ते हैं। कृपया सम्बन्धित लेखों में इस लेख की कड़ियाँ जोड़ें। (मार्च २०१४) |
क्रिया
अनुवाद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
चुराना ^१ क्रि॰ स॰ [सं॰ चुर (= चोरी करना)]
१. किसी वस्तु की उसके स्वामी के परोक्ष या अनजान में ले लेना । किसी दूसरे की वस्तु की इस प्रकार ले लेना कि उसे खबर न हो । गुप्त रूप से पराई वस्तु हरण करना । चोरी करना । मुहा॰—चित चुराना = मन को आकर्षित करना । मन मोहित करना ।
२. परोक्ष में करना । लोगों की दृष्टि से बचाना । छिपाना । जैसे,—वह लड़का पैसा हाथ में चुराए है । मुहा॰—आँख चुराना = नजर बचाना । सामने मुँह न करना । जी चुराना = (१) वशीभूत करना । (२) काम की उपेक्षा करना । मन लगाकर काम न करना ।
३. किसी वस्तु के देने या काम के करने में कसर । जैसे,— (क) यह गाय दुध चुराती है । (ख) यह गवैया सुर चुराता है । मुहा॰—जाँगर चुराना = काम करने में कसर रखना ।
४. किसी के भाव आदि अपना लेना । भाव चुराना ।