चूड़ीदार

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चूड़ीदार वि॰ [हिं॰ चूड़ी + फा॰ दार (प्रत्य॰)] जिसमें चूड़ी या छल्ले अथवा इसी आकार के घेरे पड़े हों । यौ॰—चूड़ीदार पायजामा = तंग और लंबी मोहरी का एक प्रकार का पायजामा जिसमें चुस्तऐंठन के कारण पैर के पास चूड़ी के आकार के घेरे या शिकनें पड़ी रहती हैं ।