चैंसेलर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चैंसेलर संज्ञा पुं॰ [अ॰ चांसलर] १ जर्मनी के राष्ट्रपति का अभिधान ।

३. यूनिवर्सिटी का प्रधान । विश्वविद्यालय का मुख्य अधिकारी ।चांसलर । विशेष— युनिवर्सिटि में चैंसलर का वही काम है, जो प्राय: सभा समितियों में सभापति का हुआ करता है । चैंसलर के साथ एक सहायक या वाइस चैंसेलर भी होता है । चैंसलर के अधिकांश कार्य प्राय: वाइस चैंसेलर को ही करने पडते हैं ।