चोचला

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चोचला संज्ञा पुं॰ [अनु॰]

१. अंगों की वह गति या चेष्टा जो प्रिय के मनोरंजनार्थ । या किसी को मोहित करने के लिये अथवा हृदय की किसी प्रकार की, विशेषत: जवानी की, उमंग में की जाती है । हाव भाव ।

२. नखरा । नाज । यौ— चोचनेबाज = नखरेबाज । चोचलेबाजी = नखरा या नखरे- बाजी । मुहा.— चोंचला दिखाना या बघारना = प्रसन्न करने के लिये हाव भाव दिखाना ।