चौबारा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चौबारा ^१ संज्ञा पु॰ [हि॰ चौ (= चार)+बार(=द्बार)]

१. कोठे के ऊपर की वह कोठरी जिसके चारों ओर दरवाजे हों । बँगला । बालाखाना ।

२. खुली हुई बैठक । लोगों के बैठने उठने का ऐसा स्थान जो ऊपर से छाया हो, पर चारों ओर खूला हो ।

चौबारा ^२ क्रि॰ वि॰ [हि॰ ची(=चार)+बार(=दफा)] चौथी दफा । चौथी बार ।