छपरा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

छपरा † संज्ञा पुं॰ [हिं॰ छप्पर]

१. बाँस का टोकरा जो पत्तों से मढ़ा होता है और जिसमें तमोली पान रखते हैं ।

२. दे॰ 'छप्पर' ।

३. बिहार का एक जिला और नगर जिसको सारन भी कहते हैं ।