छबुंदा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

छबुंदा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ छह + बुंदकी] गुबरैले की तरह का एक कीड़ा । विशेष—इसकी पीठ पर छह काली बुँदकियाँ होती हैं । यह बड़ा विषैला होता है । कहते हैं, इसका काटा नहीं जीता ।