छिपकली
पठन सेटिंग्स
संज्ञा
- एक प्रकार का प्राणी है
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
छिपकली संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चिपकना या देश॰]
१. पेट जमीन पर रखकर पंजों के बल चलनेवाला एक सरीसृप या जंतु । विशेष—यह एक बित्ते के लगभग लंबा होता है और मकान की दीवार आदि पर प्रायः दिखाई पड़ता है । यह जंतु गोधा या गोह की जाति का है और छोटे छोट कीड़े पकड़कर खाता है । छिपकली चिकनी से चिकनी खड़ी सतह पर सुगमता से दौड़ सकती है । पर्या॰—पलभी । मुषली । गृहगोधा । विशंवरी । ज्येष्ठा । कुडयमत्स्य । गृहगोलिका । माणिक्या । भित्तिका । गृहोलिका ।
२. कान का एक गहना ।