सामग्री पर जाएँ

छेदन

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

छेदन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. काटने या आरपार चुभाने की क्रिया या भाव । काटकर अलग करने का काम । चीरफाड । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।

२. नाश । ध्वंस ।

३. छेदक । काटने या छेदने का अस्त्र ।

५. वह औषध जो कफ आदि को छाँटकर निकाल दे ।