जंजीरी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जंजीरी वि॰ [फा़॰ जंजीरी]

१. जंजीरेदार ।

२. जंजीर में बंधा । बंदी [को॰] । मुहा॰—जंजीरी गोला = तोप के वे गोले जो कई एक साथ जंजीर में लगे रहते हैं । ये साधारण गोलों की अपेक्षा अधिक भयानक होते हैं ।