जना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जना ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. उत्पात्ति । पैदाइश ।

२. महिष्मती के राजा नीलध्वज की स्त्री का नाम । जैमिनी । विशेष—भारत के अनुसार पांडवों के अश्वमेघ यज्ञ के घोड़े को पकड़नेवाला प्रवीर इसी के गर्भ से उत्पन्न हुआ था । उस घोड़े के लिये प्रवीर और पाँडवों में जो युद्ध हुआ था । उसमें इसने (जैमिनी ने) अपने पुत्र को बहुत सहायता और उत्तेजना दी थी । जब युद्ध में प्रवीर मारा गया तब यह स्वयं युद्ध करने लगी । श्रीकृष्ण को इससे पांडवों की रक्षा करने में बहुत कठिनता हुई थी ।

जना ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰ जिनाँ] दे॰ 'जिना' ।

जना ^३ वि॰ [सं॰ जन्य] [वि॰ स्त्री॰ जनी] उत्पन्न किया हुआ । जन्माया हुआ ।

जना पु ^४ संज्ञा पुं॰ [सं॰ जनी (= माता)का हिं॰ पुं॰ रूप] उत्पन्न करवेवाला पिता । उ॰—एकै जनी जना संसारा । कौन ज्ञान से भयउ न्यारा ।—कबीर वी॰, पृ॰ १२ ।