जलन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जलन संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ज्वलन, हिं॰ जलना]

१. जलने की पीड़ा या दुःख । मानसिक वेदना या ताप । दाह ।

२. बहुत अधिक ईर्ष्या या दाह । मुहा॰—जलन निकालना = द्वेष या ईर्ष्या से उत्पन्न इच्छा पूरी करना ।