जलसिंह

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जलसिंह संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ जलसिंही] सील की जाति का एक जंतु । विशेष—यह जंतु, पाँच सात गज लंबा होता है और इसके सारे शरीर में ललाई लिए पीले रंग के या काले भूरे बाल होते हैं । इसकी गर्दन पर सिंह की तरह लंबे लंबे बाल होते हैं । यह अत्यंत बली और शांत प्रकृति का होता है । यह अमेरिका और एशिया के बीच 'कमचटका' उपद्वीप तथा 'क्यूरायल' आदि द्वीपों के आस पास मिलता है । यह झुंड़ में रहता है । इसकी गरज बड़ी भयानक होती है और तंग किए जाने पर यह भयंकर रूप से आक्रमण करता है ।