जाङ्गल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जांगल ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ जाङ्गल]

१. तीतर ।

२. मांस ।

३. वह देश जहाँ जल बहुत कम बरसता हो, धूप और गरमी अधिक पड़ती हो, हरे वृक्षों या घास आदि का अभाव हो, करील मदार, बेल और शमी आदि के पेड़ हों और बारहसिंघे तथा हिरन आदि पशु रहते हों ।

४. ऐसे प्रदेश में पाए जानेवाले हिरन और बारहसिंघे आदि जंतु जिनका मांस मधुर, रूखा, हलका, दीपन, रुचिकारक, शीतल और प्रमेह कठमाला तथा श्लीपद आदि रोगों का नाशक कहा गया है ।

जांगल ^२ वि॰ जंगल संबंधी । जंगली ।