जावित्री

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जावित्री संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ जातिपत्री] जायफल के ऊपर का छिलका जो बहुत सुगंधित होता है और औषध के काम में आता है । दे॰ 'जायफल' । विशेष—वैद्यक में इसे हलका, चरपरा, स्वादिष्ट, गरम, रूचि— कारक और कफ, खाँसी, वमन स्वास, तृषा, कृमि तथा विष का नाशक माना जाता है ।