जुगत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जुगत ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ युक्ति]

१. युक्ति । उपाय । तदबीर । ढंग । उ॰— सब्द मस्कला करै ज्ञान का कुरँड़ लगावै । जोग जुगत से मलै दाग तब मन का जावै ।— पलटू॰, भा॰, १, पृ॰ २ । क्रि॰ प्र॰— करना । मुहा॰— जुगत भिड़ना या मिलाना या लगाना = जोड़ तोड़ बैठाना । ढ़ंग रचना । उपाय करना । तदबीर करना ।

२. व्यवहारकुशलता । चतुराई । हथकंड़ा ।

३. चमत्कारपूर्ण उक्ति । चुटकुला ।