जेल
पठन सेटिंग्स
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]जेल ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰] वह स्थान जहाँ राज्य द्वारा दंडित अपराधी आदि कुछ निश्चित समय के लिये रखे जाते हैं । कारगार । बंदी गृह । मुहा॰— जेल काटना, जाना या भोगना = जेल में रहकर दंड भोगना ।
जेल ^२ संज्ञा पुं॰ [फा़॰ जेर] जंजाल । हैरानी या परेशानी का काम । उ॰— खेलत खेल सहेलिन में पर खेल नवेली को जेल सों लागै ।—मतिराम (शब्द॰) ।