सामग्री पर जाएँ

जोखिम

विक्षनरी से

संज्ञा

स्त्री.

  1. हानि की सम्भावना
  2. ख़तरा

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

जोखिम संज्ञा स्त्री॰ [?]

१. भारी अनिष्ट या विपत्ति की आशंका अथवा संभावना । झोंकी । जैसे,— इस काम में बहुत जोखिम है । मुहा॰— जोखिम उठाना या सहना = ऐसा काम करना जिसमें भारी अनिष्ट की आशंका हो । जोखिम में पड़ना = जोखिम उठाना । जान जोखिम होना = प्राण जाने की भय होना ।

२. वह पदार्थ जिसके कारण भारी विपत्ती आने की संभावना हो, जैसे, रुपया, पैसा, जेवर आदि । जैसे,—तुम्हारी यह जोखिम हम नहीं रख सकते ।