ज्ञापक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ज्ञापक ^१ वि॰ [सं॰]

१. जतानेवाला । जिससे किसी बात का बोध या पता चले । सूचक । व्यजंक (वस्तु) ।

२. बतानेवाला । सूचित करनेवाला (व्यक्ति) ।

ज्ञापक ^२ संज्ञा पुं॰

१. गुरु । आचार्य ।

२. प्रभु । स्वामी [को॰] ।