ज्योनार

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ज्योनार संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ जेंमन ( = खाना)]

१. पका हुआ भोजन । रसोई । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।

२. भोज । दावत । ज्याफत । क्रि॰ प्र॰—करना ।—देना ।—होना । मुहा॰—ज्योनार बैठना = अतिथियों का भोजन करने बैठना । ज्योनार लगाना = अतिथियों के सामने रखने के लिये व्यंजनों को क्रम से लगाना या रखना ।