ज्वलिनी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ज्वलिनी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] मूर्वा लता । मुर्रा । मरोड़फली ।

ज्वलिनी सीमा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] दो गाँवों के बीच की सीमा जो ऊंचे पेड़ लगाकर बनाई गई हो । विशेष—मनु ने लिखा है कि पीपल, बड़, साल, ताड़ तथा ढाक के वृक्ष गाँव की सीमा पर लगाए ।