झँडुला

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

झँडुला ^१ वि॰ [हिं॰ झंड + ऊला (प्रत्य॰)]

१. जिसके सिर पर गर्भ के बाल हों । जिसका मुंडन संस्कार न हुआ हो । गर्भ के बालोंवाला (बालक) ।

२. मुँडन संस्कार के पहले का । गर्भ का (बाल) । उ॰—डर बघनहाँ कंठ कठुला झँडूले केस मेढी़ लटकन मसिबिंदु मुनि मनहर ।—तुलसी ग्रं॰, पृ॰ २८६ । विशेष— इस अर्थ में यह शब्द प्रायः बहुवचन रूप में बोला जाता है । जैसे, झँडूले केश, झँडूले बार । उ॰— उर बघनहाँ, कंठ कठुला, झँडूले बार, बेनी लटकन मासि बुंदा मुनि मनहर । सूर १० ।१५१ ।

३. घनी पत्तियौंवाला । सघन ।