झटकारना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

झटकारना क्रि॰ स॰ [अनु॰] किसी चीज को इस प्रकार हिलाना जिसमें उसपर पड़ी हुई दूसरी चीज गिर पड़े या अलग हो जाय । झटकना । जैसे, ऊपर पड़ी हुई गर्द साफ करनें के लिये चादर झटकारना या किसी का हाथ झटकारना । दे॰ 'झटकना' ।