झनक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

झनक संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰] झनकार का शब्द । झन झन का शब्द जो बहुधा धातु आदि के परस्पर टकराने से होता है । जैसे, हथियारों की झनक, पाजेब की झनक, चूड़ियों की झनक । उ॰—ढोल ढनक झाँझ झनक गोमुख सहनाई ।—घनानंद, पृ॰ ४८६ ।