झपटना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

झपटना ^१ क्रि॰ अ॰ [सं॰ झंम्प ( = कूदना)] १ । किसी (वस्तु या व्यत्कि) की ओर झोंक के साथ बढ़ना । वेग से किसी की ओर चलना । २ । पकड़ने या आक्रमण करने के लिये वेग से बढ़ना । टूटना । धावा करना । मुहा॰—किसी पर झपटना = किसी पर आक्रमण करना । जैसे, बिल्ली का चूहे पर झपटना ।

झपटना ^२ क्रि॰ स॰ बहुत तेजी से बढ़कर कोई चीज ले लेना । झपटकर कोई चीज पकड़ या छीन लेना ।—जैसे, तोते को बिल्ली झपट ले गई । संयो॰ क्रि॰—लेना ।