झपताल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

झपताल संज्ञा पुं॰ [देश॰] संगीत में एक ताल जो पाँच मात्राओं का होता है और जिसमें चार पूर्णं और दो अर्धँ होती हैं । इसमें तीन आघात और एक खाली रहता है । इसका मृदंग का बोल यह हैं— + १ २ ॰ + धाग, धागे+ने, तटे, धागे, ने घा । और इसका तबले का बोल यह है—धिन धा, धिन धिन धा, देता, ता तिन तिन ता । धा + ।