झब्बा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

झब्बा संज्ञा पुं॰ [अनु॰]

१. एक ही में बँधे हुए रेशम या सूत आदि के बहुत से तारों का गुच्छा जो कपड़ों य़ा गहनों आदि में शोभा बढ़ाने के लिये लटकाया जाता हैं । जैसे, पगड़ी का झब्बा ।

२. एक में लगी गूँथी या बँधी हुई छोटी चीजों का समूह । गुच्छा । जैसे, तालियों का झब्बा घुँघुरूओं का झब्बा । उ॰—झब्बा से बहु छोटे बटुए झूलत सुंदर ।—प्रेमघन॰, भा॰ १, पृ॰ १२ ।