झिङ्गिनी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

झिंगिनी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ झिङ्गिनी] एक प्रकार का जंगली बृक्ष जो बहुत ऊँचा होता है । इसके पत्ते महुए के समान और शाखाओं में दोनों ओर लगते हैं । फूल सफेद और फल बेर के समान होते हैं । पर्या॰— झिंगी । झिंगिनी । झिगिनी । प्रमोदिनी । सुनिर्यास ।

२. प्रकाश । ज्योति । चमक । लुक (को॰) ।

झिंगिनी ^२पु संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] क्षुद्र कीटविशेष । खद्योत । जुगनू । उ॰— चमकत सार सनाह पर, हय गय नर भर ८ ।४३ ।