झौर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

झौर संज्ञा पुं॰ [अनु॰ झाँव झाँव]

१. झंझट । बखेड़ा । हुज्जत । तकरार । हौरा । विवाद । उ॰—(क) नहीं ढीठ नैनन ते और । कितनों मैं बरजति समझावति उलटि करत हैं झौर ।—सूर (शब्द॰) । (ख) महरि तुम ब्रज चाहति कछु और । बात एक मैं कही कि नाहीं आप लगावति झौर ।— सूर (शब्द॰) ।

२. डाँट । फटकार । कहासुनी । ऊँचा नीचा । उ॰—और को केतउ झौर सहै पै न बावरी रावरी आस भुलैहै ।—द्विजदेव (शब्द॰) ।