सामग्री पर जाएँ

टिकट

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

टिकट संज्ञा पुं॰ [अं॰ टिकेट]

१. वह कागज का टुकड़ा जो किसी प्रकार का महसुल, भाड़ा, कर या फीस चुकानेवाले को दिया जाय और जिसके द्बारा वह कहीं आ जा सके या कोई काम कर सके । जैसे, रेल का टिकट; डाक का टिकट, थिएटर का टिकट ।

२. कहीं आने जाने जाने या कोई काम करने के लिये अधिकारपत्र ।

३. संसद् या विधानसभा या नगरपालिका के चुनाव के लिये किसी प्रत्याशी को दलविशेष के प्रतिनिधि के रूप में चुनाव लड़ने के लिये दिया जानेवाला अधिकार या स्वीकृति ।

४. वह कर, फीस या महसूल जो किसी काम के करनेवालों पर लगाया जाय । जैसे, स्नान का टिकट, मेले का टिकट । मुहा॰—टिकट लगाना = महसूल लगाना । कर नियत करना ।