ठड़्डा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ठड़्डा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ ठड़ा]

१. पीठ की खड़ी हड़्डी । रीढ़ । यौ॰—ठड्डाटूटी = जिसकी कमर झुकी हो । कुबड़ी ।— (स्त्रि॰) ।

२. पतंग में लगी हुई खड़ी कमाची । काँप का उलटा ।

३. ढाँचा । टट्टर । उ॰—दुर्बीन और केलों के ठड्डे खड़ा कर देते ।— प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ६ ।