डँगरी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

डँगरी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ डँगरा] लंबी ककड़ी । डाँगरी ।

डँगरी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ डाँगर (= दुबला)] एक प्रकार की चुड़ै़ल । डाइन । उ॰—डाइन डँगरी नरन चबावत । गजन घुमाइ अकास पठावत ।—गोपाल (शब्द॰) ।

डँगरी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] एक प्रकार का मोटा बेंत । विशेष—यह बेंत पूर्वी हिमालय, सिक्किम, भूटान से लेकर चट— गाँव तक होता है । यह सबसे मजबूत होता है और इसमें से बहुत अच्छी छड़ियाँ और डंडे निकलते हैं । टोकरे बनाने के काम में भी यह आता है ।