डँवरुआ

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

डँवरुआ साल संज्ञा पुं॰ [सं॰ डमरू (वाद्य) + हिं॰ सालना] धातु या लकड़ी के दो टुकड़ों को मिलाने के लिये डमरू के समान एक प्रकार का जोड़ । विशेष—इसमें एक टुकड़े को एक ओर से चौड़ा और दूसरी ओर से पतला काटते हैं और दूसरे टुकड़े में उसी काट की नाप से गडढ़ा करते हैं और उस कटे हुए अंश को उसी गड़ढे में बैठा देते हैं । यह जोड़ बहुत दृढ़ होता है और खींचने से नहीं उखड़ता ।