डंस

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

डंस संज्ञा पुं॰ [सं॰ दंश, प्रा॰ डंस] एक प्रकार का बड़ा मच्छर जो बहुत काटता है और जिसका आकार बड़ी मक्खी से मिलता जुलता होता है । डँस । वनमशक । जंगली मच्छर । उ॰—देव विषय सुख लालसा डंस मसकादि खलु झिल्ली रूपादि सब सर्प स्वामी ।—तुलसी (शब्द॰)

२. वह स्थान जहाँ डंक चुभा हो या साँप आदि बिषले कीड़ों का दाँत चुभा हो ।