डगमगाना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]डगमगाना क्रि॰ अ॰ [हिं॰ डग + मग]
१. इधर उधर हिलना डोलना । कभी इस बल कभी उस बल झुकना । स्थिर न रहना । थरथराना । लड़खड़ाना । जैसे, पैर डगमगाना, नाव डगमगाना ।
२. विचलित होना । किसी बात पर दृढ़ न रहना ।
डगमगाना † ^२ क्रि॰ स॰
१. हिलाना डुलाना । कंपित करना ।
२. विचलित करना । दृढ़ न रहने देना ।