डफाली

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

डफाली संज्ञा पुं॰ [हिं॰ डफला] डफला बजानेवाला । एक मुसलमान जाति । विशेष—यह जाति डफला बजाती तथा डफ, ताशे ढोल आदि चमड़े के बाजों क मरम्मत करती है । अवध में डफाली डफला बजाकर गाजी मियाँ के गीत गाते और भीख माँगते फिरते हैं ।