डरावा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

डरावा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ डराना]

१. वह लकड़ी जो फलदार पेड़ों में चिड़ियाँ उड़ाने के लिये बँधी रहती है । इसमें एक लंबी रस्सी बँधी होती है जिसे खींचने से खट खट शब्द होता है । खट— खटा । घड़का । †

२. डराने की दृष्टि से कही बात ।