डसना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

डसना ^१ क्रि॰ स॰ [सं॰ दंशन]

१. किसी ऐसे कीड़े का दाँत से काटना जिसके दाँत में विष हो । साँप आदि जहरीले कीड़ों का काटना । उ॰—अरे अरे कान्हु कि रभसि बोरि । मदन भुजंग डसु बालहि तोरि ।—विद्यापति, पृ॰ ३६९ ।

२. डंक मारना । संयो॰ क्रि॰—लेना ।

डसना ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰] दे॰ 'डासन', 'दसना' । उ॰—सुंदर सुमनन सेज बिछाई । अरगज मरगज डसनि डसई ।—नंद ग्रं॰, पृ॰ १४१ ।