डाँकना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

डाँकना † क्रि॰ स॰ [सं॰ तक (= चलना)]

१. कुदकर पार करना । लाँघना । फाँदना ।

२. पार कर जाना । लाँघ जाना । उ॰—अजगर उड़ा सिखर कौ डाँका, गरुड़ थकित होय बैठा ।—दरिया॰ बानी पृ॰ ५९ ।

२. वमन करना । उलटी करना ।

३. जोर से पुकारना । आवाज देना ।